Bihar News: Sdm Attacked In Begusarai, Miscreants Were Opposing The Construction Of Panchayat Bhawan – Amar Ujala Hindi News Live
बेगूसराय के लरुआरा में पंचायत सरकार भवन निर्माण के क्रम में बिहार सरकार की सत्ताधारी दल जदयू विधायक के सामने ही बिहार सरकार के अधिकारी पर हमला हो गया। हालांकि अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पर, सियासी गलियारे में इस घटना की चर्चा जोरों पर है। इतना ही जिस पंचायत में भवन निर्माण को लेकर वाद विवाद पैदा हुआ उस पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी जदयू के प्रदेश महासचिव हैं। दरअसल, सदर प्रखंड के लडवारा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर कई महीनो से प्रक्रिया चल रही है। लेकिन, लरुआरा पंचायत के ही एक दबंग परिवार द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था। निर्माण कार्य भी नहीं होने दिया जा रहा था। इसके बाद बीते दिनों जिला प्रशासन और सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेकर उक्त निर्माण के लिए तैयारी की गई थी। प्रशासनिक आदेश भी निकल गए थे पर जिस गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना था वहां पर अल्पसंख्यकों की आबादी अत्यधिक है।

Comments are closed.