Bihar News: Seeing Crime Patrol, Hatched A Conspiracy And Kidnapped Anurag Was Killed; Patna Police Disclosed – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
पटना पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया जो दिल दहला देने वाला है। दरअसल पहले अपहरण की गई उसके बाद हत्या किया गया और फिर शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची गई। बताते चले की पटना के कदम कुआं थाना अंतर्गत जगत नारायण रोड में किराए के मकान में रहने वाले अनुराग कुमार बीते वर्ष 30 दिसंबर के दिन अपने घर से निकला और उसके बाद घर वापस नहीं आया। परिजनों के द्वारा लगातार खोजबीन शुरू कर दी गई फिर हारथक कर परिजनों ने इसकी सूचना कदमकुआं थाने की पुलिस को दी।

Comments are closed.