Bihar News Several Girl Students Fainted Due To Beating By Head Master In Siwan Case Of Bagora Sanskrit School – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On May 11, 2025 यह भी पढ़ें ‘हमेशा फायदा उठाने की’ डांसिंग क्वीन का छलका… Nov 3, 2024 भोपाल की अवधपुरी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर, कई… Jan 21, 2025 सीवान जिले में एक हेडमास्टर द्वारा बच्चों की पिटाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पूरा मामला जिले के दरौंदा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगौरा संस्कृत विद्यालय का है। जहां शुक्रवार को विद्यालय के हेडमास्टर द्वारा दो छात्राओं की जमकर पिटाई कर दी गई। डंडे से हुई पिटाई के बाद दोनों छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ीं। अन्य बच्चे शोर करने लगे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं लोगों ने बताया कि दोनों छात्राएं कक्षा आठवीं में पढ़ती हैं। रोजाना की तरह पढ़ने पहुंची थीं, अन्य स्कूली बच्चों के अनुसार, किसी बात को लेकर हेडमास्टर विजय साह गुस्सा हो गए। छात्राओं को डंडे से मारना शुरू कर दिया। इतनी पिटाई कर दी कि दोनों छात्राएं मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। आसपास एवं शिक्षकों की मदद से दोनों छात्राओं को पास के ही बगौरा स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। यह भी पढ़ें: भागलपुर के पीरपैंती में आग लगने से 35 घर जले, तत्काल राहत सामग्री और उचित मुआवजे की मांग घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश है। कुछ लोग विद्यालय पहुंचकर नाराजगी जताया और उनके निलंबन की मांग की है। जैसे ही यह सूचना उच्च पदाधिकारियों को मिली, मौके पर बीईओ (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी) सौरभ सुमन ने भी संज्ञान लिया। उन्होंने कहा, घटना की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों के साथ किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से एक टीम विद्यालय भेजी गई है, जो छात्रों, शिक्षकों और प्रत्यक्षदर्शियों से बयान लेकर जांच रिपोर्ट तैयार करेगी। यह भी पढ़ें: बेगूसराय पहुंचा शहीद जवान पवन पंडित का पार्थिव शरीर, अमर रहे का नारा गूंजा इस पूरे मामले को लेकर हेडमास्टर विजय साह ने खुद को निर्दोष बताते हुए सफाई दी। उन्होंने कहा, ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। मुझे जानबूझकर एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। स्कूल में अनुशासन बनाए रखने के लिए मैं प्रयास करता हूं, लेकिन मुझे बदनाम किया जा रहा है। Source link Like0 Dislike0 27247500cookie-checkBihar News Several Girl Students Fainted Due To Beating By Head Master In Siwan Case Of Bagora Sanskrit School – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.