Bihar News: Shopkeeper Murdered In Bhagalpur: Shot In The Mouth, Bihar Police Investigation – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Mar 25, 2025 0 यह भी पढ़ें Husband-wife And Her: Husband Was Taking Another Woman On A… Sep 29, 2024 iPhone 17 Slim होगा दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन? सेल्फी… Nov 19, 2024 भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात आइसक्रीम दुकानदार की हत्या कर दी गई। कारण बस इतना था कि दुकानदार ने मुफ्त में आइसक्रीम देने से मना किया था। इतनी सी बात पर अपराधियों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिचछो पोखर के पास यह घटना हुई हैं। जो थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। इसी जगह पर Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सरधो निवासी विक्रम तांती के पुत्र दुखन तांती (22) को किसी पांडव यादव नामक युवक ने गोली मार दिया। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वारदात उस समय हुई जब इस क्षेत्र में सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन को लेकर मेला लगा हुआ था। इस दौरान आरोपी पांडव यादव वहां पहुंचा, और दुखन से फ्री में आइसक्रीम मांगने लगा। जब दुखन ने देने से इनकार किया तो पांडव ने उसे मुंह में गोली मार दिया। आसपास के लोग फौरन घायल को मायागंज अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मां बोली- बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी मृतक की मां सुमा देवी ने रोते बिलखते हुए बताया कि मुझे सूचना मिली कि मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसकी किसी से कोई दुश्मनी और विवाद नहीं था। जब तक हम घटनास्थल पर पहुंचे, लोग उसे अस्पताल ले जा चुके थे। लोगों ने कहा- नशेड़ी है आरोपी स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित पांडव यादव नशे का सेवन करता है, वहीं उसके पिता कपिल यादव भी नशेड़ी हैं। लोगों का कहना है कि पांडव रंगदारी मांगने आया होगा और जब दुखन ने उसे कुछ नहीं दिया तो उसने गोली मार दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही लोदीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। और जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार है। उसकी तलाश चल रही है। आसपस के थाने की मदद ली जा रही है। Bihar News: अब एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर के विमान भी इस एयरपोर्ट भरेंगे उड़ान, पढ़ें पूरी खबर Source link Like0 Dislike0 26467400cookie-checkBihar News: Shopkeeper Murdered In Bhagalpur: Shot In The Mouth, Bihar Police Investigation – Amar Ujala Hindi News Liveyes