Bihar News: Six Bogies Of Goods Train Derailed In Patna, Railways Canceled Many Trains, Changed Routes. – Amar Ujala Hindi News Live

हादसे के बाद की तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में दानापुर मंडल के दनियावां स्टेशन के पास मालगाड़ी के छह बॉगी बेपटरी हो गए। घटना के बाद फौरन इसकी सूचना रेलवे को दी गई। रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर आवागमन दुरुस्त करने में जुट गए। इधर, रेलवे ने हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया। साथ ही कई ट्रेनें कैंसिल कर दी।
हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार, दानापुर मंडल के फतुहा-इसलामपुर रेलखंड के दनियावां स्टेशन के निकट प्वाइंट नं. 51 पर मालगाड़ी के छह डिब्बे के अवपथन के कारण फतुहा-इसलामपुर रेलखंड के पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। परिचालन फिर से बहाल करने के लिए दानापुर से घटना स्थल के लिए दुर्घटना राहत यान (SPART) रवाना हो चुकी है।मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी के कारण फतुहा-इसलामपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इनमें कई ट्रेनें शामिल हैं।
- गाड़ी सं. 03224 फतुहा-राजगीर पैसेंजर
- गाड़ी सं. 03395 इसलामपुर-पटना पैसेंजर
- गाड़ी सं. 03237 हिलसा-फतुहा पैसेंजर
- गाड़ी सं. 03631 नटेसर-फतुहा पैसेंजर
- गाड़ी सं. 03272 पटना-इसलामपुर पैसेंजर
Comments are closed.