Bihar News: Speeding Truck Crushes Three In Patna, Two Dead, Child’s Condition Critical; Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Sep 16, 2024 यह भी पढ़ें Sawai Madhopur: Villagers Continue Protest After Elderly Man… Jun 10, 2025 राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज पहुंचेंगे धरना स्थल;… Jul 6, 2022 {“_id”:”66e8184b973dc6f7e60a9cef”,”slug”:”bihar-news-speeding-truck-crushes-three-in-patna-two-dead-child-s-condition-critical-bihar-police-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : पटना में तेज रफ्तार ट्रक तीन को कुचला, दादी-पोती की मौत, बच्चे की हालत गंभीर; विरोध में हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Mon, 16 Sep 2024 05:06 PM IST रानीतलाब थानेदार दुर्गेश कुमार गहलोत ने बताया कि पकरौंधा गांव के पास खेत से काम कर लौट रहे तीन लोगों को ट्रक ने कुचल दिया है। दो की मौत हुई है जबकि एक महिला घायल है। घटना के बाद लगी भीड़। – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार पटना-पाली मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही है एक हाईवा ने दो महिला एवं एक बच्चे को कुचल दिया। इसमें एक महिला और एक बच्ची की मौत मौके पर हो गई। वहीं एक दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हाइवा एवं उसके ड्राइवर को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रानी तालाब थाने को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच लोगों ने पटना पाली मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं दो की मौके पर ही मौत हो गई पटना पालीगंज मुख्य मार्ग के रानीतलाब थानाक्षेत्र के पकड़ौंधा गांव के पास हुई। जब तेज रफ्तार हाइवा ने खेत से काम कर लौट रहे तीन को कुचल दिया। इसमे दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला घायल हो गयी। इधर, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत और एक के बाद गांव में कोहराम मचा गया। मृतक की पहचान रानीतलाब थाना क्षेत्र के चौकीपुर निवासी श्री पासवान की पत्नी झरोखा देवी और उसकी पोती कामिनी कुमारी के रूप में हुई है। वहीं जख्मी की पहचान पारस पासवान की पत्नी चम्पा देवी के रुप में हुई है। तीन लोगों को ट्रक ने कुचल डाला है घटना के बाद से लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुट गयी। इधर, रानीतलाब थानेदार दुर्गेश कुमार गहलोत ने बताया कि पकरौंधा गांव के पास खेत से काम कर लौट रहे तीन लोगों को ट्रक ने कुचल दिया है। दो की मौत हुई है जबकि एक महिला घायल है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। Source link Like0 Dislike0 15235600cookie-checkBihar News: Speeding Truck Crushes Three In Patna, Two Dead, Child’s Condition Critical; Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.