Bihar News : Stf Encounter Wanted Criminal In Dahi Gop Murder Case Maner Patna Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live
पटना जिला के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी सोनु कुमार को पुलिस ने एनकाउंटर किया है। यह कार्रवाई मनेर थाना क्षेत्र में की गई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दही गोप हत्या कांड मामले का वांछित अपराधी सोनू कुमार के मनेर में होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने घेराबंदी करते हुए संयुक्त रूप से छापामारी। पुलिस को देख अपराधियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसपर की गई जवाबी कार्रवाई में वांछित सोनु कुमार के पैर में गोली लगी है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
