Bihar News: Suspicious Death Of Bpsc Teacher Nazia Khatoon In Begusarai, Body Found In Rented Room – Amar Ujala Hindi News Live

हर एंगल से मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगुसराय के बलिया थानाक्षेत्र में एक बीपीएससी शिक्षिका नाजिया खातून का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके किराए के कमरे से बरामद किया गया है। यह घटना भगतपुर पंचायत के प्रशांत नगर स्थित महिला अस्पताल के ब्लॉक सी कैंपस के एक किराए के मकान में हुई। मृतका की उम्र 29 वर्ष थी और वह स्थानीय स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी। पुलिस को सूचना महिला अस्पताल के मालिक द्वारा दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका नाजिया खातून दिवंगत मोहम्मद नसीम की बेटी थी। नाजिया का ससुराल खगड़िया जिला के गोगरी में है। नाजिया के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उनकी बहन की मौत सामान्य है और उन्होंने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। मृतका के परिवार का कहना है कि नाजिया के पति मो. रफीक के साथ पिछले लगभग छह महीनों से संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। नाजिया के दो बच्चे थे, जिनकी मौत हो चुकी है। नाजिया हाल ही में बीपीएससी परीक्षा पास करके बलिया प्रखंड के कन्या उर्दू प्राथमिक विद्यालय हुसैना में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं।
बताया जा रहा है कि घटना के दिन नाजिया स्कूल से ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने किराए के मकान में लौट आईं। सोमवार सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो अस्पताल के कर्मियों ने पुलिस को सूचित किया। दरवाजा खोलने पर देखा गया कि नाजिया का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हो सकती है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लिया जाएगा।
चूंकि यह मामला संदिग्ध है, बलिया पुलिस ने महिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। नाजिया के पिछले एक साल से अकेले रहने के कारण पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है।

Comments are closed.