Bihar News: Svu Raids On The Offices Of The Circle Officer In Madhubani And Sheikhpura: Corruption, Supaul, B – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 16, 2025 0 यह भी पढ़ें कानपुर में हुए पिछले टेस्ट मुकाबले से आखिर कितनी बदल गई टीम… Sep 26, 2024 Kanpur: जरीब चौकी में जाम का कारण बन रहे आइलैंड और बिजली के… Dec 2, 2024 नीतीश सरकार ने एक और भ्रष्ट अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की है। अंचालधिकारी (निलंबित) प्रिंस राज के दो ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। विशेष निगराई इकाई (एसवीयू) की अलग-अलग टीम प्रिंस राज के शेखुपरा और मधुबनी स्थित ठिकाने पर पहुंची। डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं एसवीयू के अनुसार, जांच में चला कि प्रिंस राज के पास उनकी आय से 90 प्रतिशत संपत्ति है। 2019 में प्रिंस राज अंचलाधिकारी बने थे। योगदान के दौरान करीब 28 लाख दो हजार रुपये की संपत्ति नाजायज ढंग से अर्जित की। इसका कोई स्पष्टीकरण उनके पास नहीं है। इसके अलावा प्रिंस राज ने जमीन, मकान में जो निवेश किया है, उन स्थानों का स्पष्ट उल्लेख उनके द्वारा बताई गई संपत्ति में नहीं है। एसवीयू की ओर से बताया कि प्रिंस राज ने बैंक, जमीन और फ्लैट मिलाकर उन्होंने 45 लाख दो हजार रुपये की संपत्ति का जिक्र किया है। जबकि सरकार सेवा में सैलरी व अन्य भर्तों के जरिए उन्होंने तीस लाख रुपये ही प्राप्त किया। इसमें से 13 लाख रुपये उन्होंने खर्ज और 17 लाख रुपये बताया है। लेकिन, जांच में पता चला कि 28 लाख दो हजार रुपये उन्होंने नाजायज ढंग से कमाया है। इतना ही नहीं घर की तलाश के दौरान और भी संपत्ति का पता चला, जिसका खुलासा प्रिंस राज ने नहीं किया। फिलहाल मधुबनी और शेखपुरा में छापेमारी चल रही है। यह भी पढ़ें : नीतीश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में किया बड़ा फेरबदल, इन जिलों के सिविल सर्जन का भी तबादला Source link Like0 Dislike0 25841900cookie-checkBihar News: Svu Raids On The Offices Of The Circle Officer In Madhubani And Sheikhpura: Corruption, Supaul, B – Amar Ujala Hindi News Liveyes