Bihar News: Tanker Carrying Spirit Overturned In Vaishali, Driver Injured; Excise Department Investigated – Amar Ujala Hindi News Live

दुर्घटनाग्रस्त टैंकर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थानाक्षेत्र में बुधवार को स्प्रिट ले जा रहा एक टैंकर अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना गंगा ब्रिज थाना से करीब 100 मीटर पहले तेरसिया के पाया संख्या एक के पास घटी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत गंगा ब्रिज थाना पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। घायल चालक की पहचान सारण जिले के मशरक निवासी माधव सिंह के बेटे पवन कुमार (45) के रूप में हुई है। घटना में टैंकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने एक्साइज विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। एक्साइज विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान टैंकर में लदी स्प्रिट के सभी कागजात सही पाए गए। अधिकारियों के अनुसार, यह टैंकर आरा से सिक्किम जा रहा था और कानूनी रूप से स्प्रिट की ढुलाई कर रहा था।
वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर एक क्रेन मंगवाकर टैंकर को हटाने का कार्य शुरू किया। क्रेन की मदद से टैंकर को सड़क किनारे से उठाकर गंगा ब्रिज थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद यातायात व्यवस्था को सामान्य कर लिया गया है।
गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्प्रिट लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया था। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद एक्साइज विभाग को सूचित किया गया था। सभी कागजात जांचे गए और वे सही पाए गए हैं। टैंकर को क्रेन की सहायता से हटाकर थाने में सुरक्षित रखा गया है। इस घटना में बड़ी अनहोनी टल गई, लेकिन चालक को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस और एक्साइज विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित किया गया। अब मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Comments are closed.