Bihar News: Teen Died Due To Electric Shock In Gopalganj, Uproar Among Family Members – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक आयुष कुमार
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के धर्मबारी गांव में करंट लगने से एक 13 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार और गांव में मातम का माहौल छा गया। मृतक की पहचान आयुष कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो संजीत कुमार सिंह का बेटा था।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम को आयुष शौच के लिए घर से बाहर गया था, तभी वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया। जब तक किसी की नजर उस पर पड़ी, तब तक उसकी हालत काफी गंभीर हो चुकी थी। ग्रामीणों और परिजनों ने उसे तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मृतक की मां नीलम देवी अपने बेटे की मौत पर दहाड़ मारकर रो रही थीं। जबकि पिता संजीत कुमार सिंह और छोटे भाई अंकुश और अभिजीत का भी रो-रो कर बुरा हाल है। आयुष तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और उसे परिवार का होनहार बेटा माना जाता था। उसकी मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने उसे नेक स्वभाव का और परिवार का आदर्श लड़का बताया।

Comments are closed.