Bihar News : Tejashwi Yadav Called Hopeless And Failed Bihar Cm Nitish Kumar After Pratyay Amrit Incident – Amar Ujala Hindi News Live

तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
सीएम नीतीश कुमार द्वारा एक अधिकारी के सामने हाथ जोड़ने पर सियासत गरमा गई है। अब नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर फिर से हमला बोला है। उन्होंने सीएम नीतीश के लिए आठ विशेषण का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में इतना असहाय,अशक्त,अमान्य,अक्षम, विवश,बेबस,लाचार और मजबूर कोई ही मुख्यमंत्री होगा जो बीडीओ, एसडीओ, थानेदार से लेकर वरीय अधिकारियों और यहां तक कि संवेदक के निजी कर्मचारी के सामने बात-बात पर हाथ जोड़ने और पैर पड़ने की बात करता हो?
43 सीट वाली तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री हैं
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध, बेलगाम भ्रष्टाचार, पलायन एवं प्रशासनिक अराजकता का मुख्य कारण यह है कि एक कर्मचारी तक (अधिकारी तो छोड़िए) मुख्यमंत्री की नहीं सुनता? क्यों नहीं सुनता और क्यों नहीं आदेशों का पालन करता, यह विचारनीय विषय है? हालांकि इसमें कर्मचारी व अधिकारियों का अधिक दोष भी नहीं है। एक कमजोर बेबस मुख्यमंत्री के कारण “बिहार में होना वही है जो “चंद” सेवारत और “सेवानिवृत्त” अधिकारियों ने ठाना है” क्योंकि अधिकारी भी जानते है कि ये 43 सीट वाली तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री हैं।
हमें 14 करोड़ बिहारवासियों के वर्तमान और भविष्य की चिंता
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जब शासन में इक़बाल खत्म हो जाए हो और शासक में आत्मविश्वास ना रहे तब उसे सिद्धांत, जमीर और विचार किनारे रख ऊपर से लेकर नीचे तक बात-बात पर ऐसे ही पैर पड़ना पड़ता है। बहरहाल हमें कुर्सी की नहीं बल्कि बिहार और 14 करोड़ बिहारवासियों के वर्तमान और भविष्य की चिंता है।

Comments are closed.