Bihar News : Tejashwi Yadav Fit For Public Meeting After Bihar Vidhan Sabha, Rjd Party Mla Meeting Today – Amar Ujala Hindi News Live

तेजस्वी यादव।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आखिरकार दिख गए। बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता कई दिनों से लगातार उनके गायब रहने की बात पर चुटकी ले रहे थे। बिहार विधानसभा के पांच दिवसीय सत्र में भी चार दिन गैरहाजिर रहने पर तेजस्वी यादव को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थीं। अब तेजस्वी यादव ने सामने आकर सबसे पहले विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर भड़ास निकाली और फिर बता दिया कि 15 अगस्त से शुरू हो रही अपनी यात्रा से पहले फिट होने के लिए गए थे। तेजस्वी भले विधानसभा नहीं गए, लेकिन पटना लौटने के बाद अपने आवास पर उन्हाेंने राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों की बैठक बुला ली है। इस बैठक में वह विधानसभा के अंतिम दिन की कार्यवाही की रूपरेखा के साथ 15 अगस्त से शुरू हो रही अपनी यात्रा के बारे में बात करेंगे।
Trending Videos

Comments are closed.