Bihar News: Tejashwi Yadav Said – When The Time Comes, We Will Tell Who Is Dk, Bagaha, Rjd, Jdu – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:तेजस्वी यादव बोले

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार के पश्चिम चंपारण में कार्यकर्ता दर्शन व संवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोल है। बगहा में कार्यक्रम को संबोधित करने राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार को डीके टैक्स का खौफ है। राज्य में सभी लोग डर रहे हैं। मंत्री तक डीके की खुशामद करते रहते हैं। समय आने पर बताएगे कि कौन है डीके? हमलोग जल्द ही इसका खुलासा भी करेंगे कि कैसे होती है वसूली?

Comments are closed.