Bihar News: The Bridge Collapsed Again In Araria, Collapsed Due To The Strong Flow Of Parman River – Amar Ujala Hindi News Live

परमान नदी में बना पुल ध्वस्त।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
बिहार के अररिया में एक महीने के अंदर दूसरा पुल हादसा हुआ है। परमान नदी के तेज बहाव को 10 साल पुराना पुल नहीं झेल पाया और देखते ही देखते नदी में समा गया। यह घटना फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में हुई। बताया जा रहा है कि गोपालपुर मझुआ से अम्हारा हाट जाने वाले मुख्य ग्रामीण सड़क पर स्थित लक्ष्मनिया टोला के समीप पुल गिर गया। इससे करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर फारबिसगंज-खवासपुर मुख्य मार्ग होकर आवागमन करना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 साल पुराना इस पुल की लंबाई करीब 30 से 35 फीट है। ध्वस्त हुए पुल में दो पिलर थे। करीब 1.25 करोड़ की लागत से इस पुल का शिलान्यास स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा किया गया था। गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य होने के कारण उक्त क्षतिग्रस्त पुल पानी का दबाव झेल नहीं पाया। ग्रामीणों ने कहा कि पुल के कमजोर व क्षतिग्रस्त होने की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई, मगर कोई भी अधिकारी जांच करने घटनास्थल पर नहीं पहुंचे।
एक दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क हुआ ग्रामीण सड़क से बाधित
पंचायत जनप्रतिनिधियों ने कहा कि लक्ष्मनिया टोला में पुल के ध्वस्त होने से ग्रामीण क्षेत्रों की हजारों की आबादी प्रभावित हुई है। जिस क्षेत्रों में ज्यादातर ग्रामीण प्रभावित हुए है,उनमें रंगदाहा, मझुआ, बैरबा, गोपालपुर,बौचाभाग,
मुसहरी टोला, आदिवासी टोला, ढोलबज्जा, पोठिया, महेशमुढ़ी आदि ग्रामीण क्षेत्रो से अम्हारा बाजार का संपर्क टूट गया है।

Comments are closed.