Bihar News: Tired Of Serious Illness, An Elderly Man Committed Suicide In Gopalganj – Amar Ujala Hindi News Live

शोक में डूबे मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले के श्रीपुर थानाक्षेत्र के बैरागी टोला गांव में गंभीर बीमारी से तंग आकर एक बुजुर्ग ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। मृतक की पहचान श्रीपुर थानाक्षेत्र के बैरागी टोला गांव निवासी जंग बहादुर शाह (60) के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, जंग बहादुर शाह पिछले कई वर्षों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। काफी इलाज कराने के बावजूद भी बीमारी ठीक नहीं हो रही थी और इलाज में घर की गाढ़ी कमाई खर्च हो रही थी। वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहे थे। इसी बीच गुरुवार की रात खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चले गए और फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजनों में उनके कमरे में जाकर देखा तो उनका शरीर फंदे से लटका हुआ था। तत्काल परिजनों ने इसकी सूचना श्रीपुर थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही श्रीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।
वहीं, इस मामले में श्रीपुर थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि बैरागी टोला गांव में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने बताया कि जंग बहादुर शाह का एक बेटा और चार बेटियां हैं, जिनमें से दो बेटियां दिव्यांग हैं और दो बेटियों तथा एक बेटे की शादी कर चुका है। बेटा विदेश में रहता है। जंग बहादुर पहले कोलकाता में रहकर एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। 12 साल पहले उनकी पत्नी की भी मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की। इसी बीच गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गए। काफी इलाज कराने के बाद भी बीमारी पूर्णतया ठीक नहीं हो रही थी। वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। इसी बीच जीवन से तंग आकर उन्होंने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।

Comments are closed.