Bihar News : Truck Collides With Bike And Auto, Accident Today Many Died Saran Bihar Police Accident News – Amar Ujala Hindi News Live
होली में घर जाने की जल्दबाजी और तेज रफ़्तार के कारण बनवार रेल ओवर ब्रिज के ऊपर बुधवार की देर शाम को अनियंत्रित ट्रक ने एक ऑटो व बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिस कारण ऑटो में सवार एक महिला व बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस भीषण घटना में ऑटो चालक सहित एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया है। वहीं मृत व्यक्ति की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक हरेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है। वह मांझी प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शिक्षा विभाग में बीआरपी के पद पर कार्यरत थे, जबकि मृत महिला की पहचान नही हो सकी है। घटना में जख्मी ऑटो चालक जलालपुर थाना क्षेत्र का है, जबकि जख्मी महिला शीतलपुर गांव निवासी योगेश्वर महतो की पुत्री पूजा कुमारी है।
