Bihar News : Truck Crushes Four People Including Three Children In Aurangabad Bihar Police Road Accident News – Amar Ujala Hindi News Live

सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
औरंगाबाद में एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन बच्चों और एक बुजुर्ग को रौंदते हुए गड्ढे में जा गिरा। इस घटना में एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सभी लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच-19 स्थित बतसपुर के पास टोल गेट के सामने की है।
सड़क पार करने खड़े थे, तभी ट्रक ने रौंद दिया
घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी सुरजीत यादव के पुत्र विक्रम कुमार(12) के रूप में की गई है। वहीं दो घायल बच्चों की पहचान कुशहा गांव के गया प्रसाद यादव के पुत्र प्रियांशु कुमार(12) और योगेंद्र यादव के पुत्र संकित कुमार (14) के रुप में हुई है। घटना के संबंध में घायल बुजुर्ग के परिजनों ने बताया कि वह अपनी विवाहित बेटी के घर कुशहा आए हुए थे। जितिया पर्व के दिन मृतक विक्रम कुमार के चचेरी बहन की मौत हुई थी और उसके महज एक महीने बाद चचेरे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं एक भाई संकित कुमार अस्पताल में है।

Comments are closed.