Bihar News : Two Died Accident News Trailer Collides Mini Bus Going From Patna To Prayagraj Patna Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पटना से प्रयागराज कुंभ जा रहा मिनी बस और ट्रेलर में हुए टक्कर में दो महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में दस लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर है। घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के चंदाैली स्थित जंसो की मड़ई के पास की है। मिनी बस में सवार 26 लाेग कदमकुआं थाना क्षेत्र के अबूलास लेन के रहने वाले एक ही परिवार के थे। मृतकों की पहचान प्रिया मोदी और कविता मोदी के रूप में हुई है। वही गंभीर रूप से घायलाें में आलाेक माेदी और कनक केसरी हैं। दाेनाें का वाराणसी ट्राॅमा सेंटर में इलाज चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावे भी कई लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।

Comments are closed.