Bihar News : Two Friends Died Due To Drowning In Falgu River Gaya Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live
Bihar : चार दोस्त फल्गु नदी में स्नान करने गये, लेकिन अचानक दो दोस्त गहरे पानी में फंस गये और दोनों डूबने लगे। दो दोस्तों को डूबते देख बाकी दोनों दोस्त उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें बचा नहीं सके।
सड़क जाम करते परिजन और स्थानीय लोग।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
गया में नदी नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल किया। सड़क जाम के कारण सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं। सड़क जाम होने की जानकारी मिलते ही गया पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर कर जाम को हटाया। उसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना रौशनगंज थाना क्षेत्र का है। मृत युवकों की पहचान रौशनगंज थाना के बालासोत गांव निवासी रौशन कुमार (16) और प्रकाश कुमार (19) के रूप में हुई है।
बालू खनन से बने गड्ढे में फंसने से हो गई मौत
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि रौशन कुमार और प्रकाश कुमार अपने दो अन्य दोस्तों के साथ फल्गु नदी में नहाने गया था। नदी में नहाने के क्रम में बालू खनन से बने गड्ढे में सभी दोस्त फंस गए। किसी तरह दो दोस्त नदी से बाहर निकल गये, लेकिन दो दोस्त गहरे पानी में फंस गये, जिससे रौशन और प्रकाश की डूबने से मौत हो गई। बाकी दोनों दोस्त गांव पहुंच कर उनके डूबने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही काफी संख्या में गांव वाले और परिजन घटनास्थल पहुंचे और दोनों के शव को बाहर निकाला।
परिजनों ने किया सड़क जाम
शव निकालने के बाद ग्रामीणों ने शेरघाटी-इमामगंज मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जाम कर जमकर बवाल काटा। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना के बाद रौशनगंज थाना की पुलिस पहुंची। सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया। उसके बाद दोनों मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में रौशनगंज थानाध्यक्ष अंगद चौधरी ने बताया कि नदी में नहाने के दौरान दो युवकों की डुबने से मौत हो गई है। लोगों को समझा-बुझाकर कर सड़क जाम हटा दिया गया है। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Comments are closed.