Bihar News Two Members Of Tel Katva Gang Were Caught They Had Created Terror In Many Districts – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर पुलिस ने तेलकटवा गिरोह के दो सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।बताया गया है कि गिरोह के एक सदस्य ने खुद को घिरता हुआ देख पुलिस पर फायरिंग किया था। साहेबगंज थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए शातिरों में से कुख्यात मूरत कुमार शामिल है, जिस पर समस्तीपुर, छपरा और मुजफ्फरपुर जिले में कई मामले दर्ज हैं।
दरअसल, पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि तेलकटवा गिरोह के दो सदस्य एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हुए हैं। उसके बाद इस सूचना पर साहेबगंज थाना की पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान एक कार जिस पर तीन सदस्य आ रहे हैं और सभी की साजिश दरभंगा में अंजाम देने की है। गाड़ी को रोके जाने का इशारा किया गया। लेकिन पुलिस को देख भागने लगे।
खुद को घिरता हुए देख भाग रहे इन शातिर को पुलिस की दूसरी टीम ने खदेड़ा, जिसके बाद कार में सवार तीन बदमाशों में से एक उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया। वहीं, पुलिस ने भी मौके पर से दो शातिर बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शातिर की पहचान पहचान अखिलेश कुमार देवरिया थाना क्षेत्र का किया गया है। वहीं, दूसरे की पहचान जिले के साहेबगंज मूरत कुमार जिला साहेबगंज थाना के रूप में किया गया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण SP विद्या सागर ने बताया कि साहेबगंज थाना की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तेलकटवा गिरोह के दो सदस्य को कई गैलन तेल और हथियार के साथ पकड़ा है। ये लोग कार में सवार होकर दरभंगा जिले में घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान में जिला पुलिस ने एक टीम बनाकर कार्रवाई किया है, जिसमें एक शातिर बदमाश मूरत कुमार शामिल है, जिसके ऊपर कई जिले में पूर्व से मामले दर्ज रहे हैं। वहीं, इसका एक अन्य सहयोगी अखिलेश कुमार भी पकड़ा गया है। एक सदस्य फायरिंग करते हुए फरार हो गया। इस दौरान में एक पिस्टल, चार कारतूस और एक कार सहित चोरी में किए जाने वाले औजार बरामद किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्य के पकड़े जाने के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.