Bihar News: Two People Died In Separate Road Accidents In Gopalganj, Chaos Among Family Members – Amar Ujala Hindi News Live

रोते-बिलखते मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले के कुचायकोट थानाक्षेत्र के एनएच-27 पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है।
पहली घटना में, ढोढ़वलिया गांव के निवासी अमित राम मकान शटरिंग का काम करते थे। वह उत्तर प्रदेश के बहादुरपुर गांव में कामगारों की तलाश में गए हुए थे। लौटते समय अमवा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी गीता देवी ने बताया कि अमित राम घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनकी मौत से परिवार पर गंभीर संकट आ गया है।
दूसरी दुर्घटना में, मंगलवार की सुबह सिरसिया मोड़ के पास एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बेलवा गांव के निवासी मोहन तिवारी की मौत हो गई। वह अपनी बाइक से गोपालगंज जा रहे थे, जब अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों घटनाओं से संबंधित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और स्थानीय लोग शोक में डूबे हैं।

Comments are closed.