Bihar News: Two People Including Brabu Professor Sacked In Degree Fraud Case In In Muzaffarpur – Amar Ujala Hindi News Live

परीक्षा नियंत्रक ने स्पेशल टेबुलेटर और कर्मचारी को किया बर्खास्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर स्थित बाबासाहेब भीमराव बिहार विश्वविद्यालय में अंकपत्र की टेंपरिंग किए जाने के मामले में एक स्पेशल टेबुलेटर एसएनएस कॉलेज के प्रोफेसर और स्पेशल टेबुलेटर घनश्याम ठाकुर को परीक्षा के कार्यों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। भविष्य में परीक्षा से जुड़ा कोई कार्य इनसे नहीं लिया जाएगा। साथ ही पार्ट थर्ड में नियुक्त एक कर्मचारी संदीप कुमार को भी उसकी भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर हटा दिया गया है। गौरतलब है कि टेबुलेशन रजिस्टर में हेराफेरी कर एक छात्र को पास करने का मामला विश्वविद्यालय के संज्ञान में आने के बाद परीक्षा नियंत्रक द्वारा स्पेशल टेबुलेटर और कर्मचारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
मामले को लेकर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. डॉ. तरुण कुमार डे ने बताया कि हाजीपुर के एक कॉलेज के छात्र को बिना परीक्षा दिए पास कर अंकपत्र जारी कर दिया गया था। मामला सामने आने के बाद BRABU के स्पेशल टेबुलेटर SNS कॉलेज के प्रो. घनश्याम ठाकुर और कर्मचारी संदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। परीक्षा विभाग से डिबार (रोक) करते हुए भविष्य में कोई भी कार्य नहीं कराने की कार्रवाई की गई है। आगे से यह न हो इसको लेकर चेतावनी दी गई है।

Comments are closed.