Bihar News: Two Shooters Of Gangster Lawrence Bishnoi Arrested, State-of-the-art Glock Pistols Recovered – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिला पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े दो शातिर शूटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी राजस्थान और बिहार के हैं। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से ऑस्ट्रिया देश में निर्मित चार अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल बरामद की हैं। बताया जा रहा है की दोनों अपराधी नगालैंड की बस से पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे थे। लेकिन गोपालगंज जिले के कुचायकोट में STF और SOG-7 ज्वाइंट टीम ने यूपी-बिहार के बॉर्डर की बलथरी चेकपोस्ट के पास से उन्हें पकड़ लिया।
Trending Videos
बड़ी प्लानिंग को पूरा करने पहुंचे थे दोनों शूटर
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए इन दोनों अंतरराज्यीय अपराधियों की पहचान राजस्थान के अजमेर जिले के बंगलिश वाश थानाक्षेत्र के केशरपुरा निवासी कमल राव और बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थानाक्षेत्र के बोआरीडीह गांव निवासी शांतनु शिवम के रूप में की गई है। इन दोनों ने पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के लिए काम करने की बात को स्वीकार किया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के पकड़े जाने के बाद से पुलिस टीम अलर्ट मोड पर आ गई है।
वहीं, दोनों ही अपराधियों से पूछताछ करने बाद अजमेर, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिले में छापामारी की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों अपराधियों ने मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। इन दोनों द्वारा वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की गई थी। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि आखिरकार ऑस्ट्रिया में निर्मित पिस्टल इन तक कैसे पहुंची? साथ ही इनके गैंग में और भी कौन-कौन लोग शामिल हैं, पुलिस टीम जांच करने में जुटी हुई है।
पूर्व में भी पकड़े गए हैं इस गैंग के कई शातिर
गौरतलब है कि बीते 23 अक्तूबर 2023 को भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटर को दबोचा गया था। उन दोनों की गिरफ्तारी रक्सौल के इंडो नेपाल बॉर्डर के पास से की गई थी। वहीं, पकड़े गए दोनों शूटरों की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटांड़ निवासी शशांक पांडेय और पूर्वी चंपारण जिले के हरपुर गांव निवासी त्रिभुवन साह के तौर पर की गई थी। इन लोगों के पास से पुलिस टीम ने एक नाइन एमएम पिस्टल, दो कारतूस, 21 हजार नेपाली रुपये और एक बाइक बरामद की थी।
इसके साथ ही मुजफ्फरपुर पुलिस ने सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर एनएच-77 से बीते साल दो शूटर को हथियार के साथ पकड़ा था। उसके बाद यह जानकारी हुई है कि दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से ताल्लुक रखने वाले हैं। वहीं, इस बड़े गैंग के शूटर की बिहार में एंट्री से पुलिस भी अलर्ट पर है।

Comments are closed.