Bihar News: Two Youths Died In A Road Accident In Vaishali, Bike Collided With Boundary Wall Due To Fog. – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना महुआ मंगरू चौक से अब्दुलपुर जाने वाली सड़क पर महुआ सदापुर स्थित कुटिया के पास हुई। मृतकों की पहचान परमानंदपुर बनारसीपुर निवासी लक्ष्मी सिंह के पुत्र नीतेश कुमार और नेपाल के मोरडग जिले के रगेली निवासी शंकर सरदार के पुत्र सुनील सरदार के रूप में हुई।

Comments are closed.