Bihar News: Two Youths Shot In Patna, Condition Of Both Is Critical; Ruckus On The Road In Protest; Digha – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
पटना के दीघा में दिनदहाड़े गैंगवार हुआ है। अपराधियों ने जेल में बंद कुख्यात रवि गोप के भाई राजू गोप और उसके ड्राइवर को गोली मार दी। गोली लगते ही दोनों जमीन पर बेहोश होकर गिर गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने फौरन दोनों युवकों को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां राजू गोप के ड्राइवर विकास ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं राजू गोप की हालत गंभीर है। इधर, घटना से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे। लोगों ने सड़क जाम कर दिया और बवाल करने लगे।
अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है पुलिस
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के तीन खोखे और आधा दर्जन से अधिक कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। दीघा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद घायल युवकों को पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुटी है। इसकी मदद से अपराधियों की तलाश चल रही है। घटनास्थल पर स्थानीय लोग की भीड़ जुटी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है।
राजू अपने ड्राइवर विकास के साथ दीघा पहुंचा था
बताया जा रहा है कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी रवि गोप का भाई राजू अपने ड्राइवर विकास के साथ दीघा पहुंचा था। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने राजू एवं उसके ड्राइवर विकास कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस क्रम में दोनों अपनी गाड़ी से निकलकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन अपराधियों ने उन्हें कई गोलियां दागी। दोनों को इलाज के लिए पटना के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान राजू के ड्राइवर विकास कुमार की मौत हो गई। स्थानीय दो गुटों के बीच गोलीबारी के परिणाम स्वरूप अपराधियों ने कुख्यात रवि गोप के भाई को और उनके ड्राइवर विकास कुमार को हत्या की नीयत से गोलीबारी की, जिसमें इलाज के दौरान विकास कुमार की मौत हो गई। जबकि रवि गोप के भाई राजू गोप की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Comments are closed.