Bihar News: Uncle And Nephew Died In Road Accident In Bhagalpur Returning From Wedding Procession Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

सड़क हादसा के बाद क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
भागलपुर में सोमवार की अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत हो गई। घटना सन्होला थाना क्षेत्र के मुर्गियांचक गांव के पास की है। मृतकों की पहचान अमडंडा थाना क्षेत्र निवासी अशोक सिंह के पुत्र सन्नी कुमार (18) और केशव सिंह के पुत्र सिंटू सिंह(27) के रूप में की गई है।
बारात से लौटने के क्रम में हुआ हादसा
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि बांका जिला के धोराया थाना क्षेत्र के गौरा स्थित एक गांव में बरात गई हुई थी। सुबह ई-रिक्शा से चाचा भतीजा व अन्य लोग घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुर्गियांचक गांव के समीप तेज रफ्तार हाईवे ने टक्कर मार कर फरार हो गया। इस घटना में ई-रिक्शा पर बैठे चाचा भतीजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजन सूत्रों के माने तो दोनों गांव के ही एक युवक की शादी में शामिल होने के लिए बांका जिला के धोराया के गौरा में बराती गये हुए थे। अहले सुबह वापस लौटने के क्रम में तेज रफ्तार हाईवा ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे रिक्शा पूरी तारह क्षतिग्रस्त हो गया। ई- रिक्शा में बैठे दो सवारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके से हाईवा चालक हाईवा लेकर फरार हो गया। ई-रिक्शा पर सवार दो लोगों की मौत के बाद ड्राइवर समेत अन्य लोग वहां से फरार हो गये। इधर,घटना की जानकारी मिलने के घटनास्थल पर बाद लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर परिजन भी पहुंचे। इसके बाद दहाड़ मार कर रोने लगे।
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने ई-रिक्शा को भी जप्त कर लिया है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के अन्य परिजन थाना पर पहुंचे जहां पर उसका रो-रो कर बुरा हाल है। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। ई-रिक्शा को जप्त कर लिया गया है। किस वाहन से टक्कर लगी है उसका पता लगाया कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.