Bihar News: Uncontrolled Truck Hits Car, Former Mlc Of Aurangabad Ranjan Kumar Singh Narrowly Escapes – Amar Ujala Hindi News Live

दुर्घटनाग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरंगाबाद में मंगलवार को दोपहर बाद हुए एक सड़क हादसे में पूर्व विधान पार्षद रंजन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह बाल-बाल बच गए। घटना एनएच-19 पर औरंगाबाद के मदनपुर थानाक्षेत्र में बतसपुर के पास की है। बताया जा रहा है कि मुन्ना सिंह अपनी बलेनो कार से औरंगाबाद से गया जा रहे थे। इसी दौरान एनएच-19 पर मदनपुर थानाक्षेत्र में बतसपुर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और वे बाल-बाल बच गए।
पूर्व एमएलसी रंजन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने बताया कि पीछे से टक्कर मारने के बाद ट्रक उनके वाहन को बगल से रगड़ते हुए आगे जाकर सड़क के चाट में जा गिरा। इस दौरान ट्रक की रगड़ भरी टक्कर इतना जोरदार थी कि उनका वाहन सड़क पर ही तीन चक्कर काट गया। इसके बाद वाहन से उतरते ही उनके बॉडीगार्ड ने टक्कर मारने के बाद ट्रक से कूद कर भाग रहे चालक को दौड़ कर पकड़ लिया।
पूर्व एमएलसी ने बताया कि गाड़ी खुद वे ही चला रहे थे। ईश्वर की कृपा रही कि हादसे में सिर्फ वाहन को ही नुकसान पहुंचा। वे और उनके बॉडीगार्ड और साथ रहे लोग बाल-बाल बच गए अन्यथा कुछ भी हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन को जब्त कर लिया। साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्त में ले लिया। मामले में पुलिस ने मदनपुर थाना में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Comments are closed.