Bihar News: Under Horticulture Mission Scheme, Beekeeper Suman Of Bettiah Received Honor, Dm Congratulated Her – Amar Ujala Hindi News Live

बिहार सरकार के मंत्री के हाथों प्रशस्ति पत्र ग्रहण करतीं सुमन कुमारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया की बेटी मधुमक्खी पालक सुमन कुमारी को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर बिहार सरकार के मंत्री के हाथ सम्मान के साथ प्रशस्ति पत्र मिला। प्रशस्ति पत्र मिलने से सिर्फ सुमन का ही नहीं पश्चिमी चंपारण जिले का मान सम्मान बढ़ा है। सुमन बगहा पुलिस जिले के बगहा-2 के सोहरिया गांव की रहने वाली हैं।
सुमन कुमारी ने बताया कि जिला उद्यान कार्यालय की तरफ से उन्हें मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत मधुमक्खी पालने का रोजगार दिया गया था, जिसमें बक्से में मधुमक्खियों का पालन करना था। उन्होंने बताया कि उन्होंने पूरी तन्मयता के साथ काम किया। मधुमक्खी पालन में उनका पूरा परिवार उनको सहयोग करता है। साथ ही जब भी जरूरत होती है तो जिले के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें पूरा दिशा-निर्देश और गाइडलाइन मिलती है। कई बार उन्हें लगा कि शायद वह अच्छा नहीं कर पाएंगी। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दिन-रात मेहनत से इस कार्य को आगे बढ़ाया और परिणाम आज सबके सामने है। शहद उत्पादन के लिए उनको जिला कृषि विभाग से सहयोग मिला और उन्होंने इस मौके को परिणाम में बदल कर दिखाया है।
सुमन कुमारी ने बताया कि मधुमक्खी पालन कर शहद उत्पादन से उनके आर्थिक हालात पहले से और बेहतर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना अब हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। इस योजना से आर्थिक स्थिति मजबूत कर मैं उन ऊंचाइयों को छूना चाहती हूं जिन्हें अपने दिल में संजोकर रखा है। भविष्य में इस उत्पादन को बहुत बड़े स्तर पर लेकर जाना मेरा सपना है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के मंत्री के हाथ से सम्मान मिलने के बाद उनका और भी आत्मबल बढ़ा है, जिससे कि वह अपने सपने को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
वहीं, जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने मधुमक्खी पालक सुमन कुमारी को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर होना सबसे बड़ा वरदान है। पश्चिम चंपारण प्राकृतिक दृष्टिकोण से भरा-पूरा जिला है। यहां अपार संभावनाएं हैं। आने वाले समय में ऐसे कई सफल इंटरप्रेन्योरशिप हम लोगों के बीच होंगे। जिला प्रशासन का पूरा सहयोग पहले भी उन्हें मिला है और आगे भी उन्हें मिलेगा। किसानी ऐसा क्षेत्र है जो आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाता है। सुमन कुमारी की सफलता पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। समाज के बीच सुमन कुमारी की कहानी जाएगी तो और भी कई लोग आगे आएंगे। इस तरह के कार्य को अंजाम देकर जिले के साथ ही प्रदेश का नाम आगे बढ़ाने का काम करेंगे और अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे।

Comments are closed.