Bihar News: Union Minister Jitan Ram Manjhi Targeted The Opposition: Jobs, Employment, Nda, Congress – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बोले
नौकरी के नाम पर विपक्षी पार्टी ख्याली पुलाव पका रहे हैं। उनके पास कुछ नहीं है, जो वह नौकरी देंगे। उक्त बातें पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहीं। उन्होंने कहा कि वह समाज के द्वारा परंपरागत से होली मिलन समारोह करते आ रहे है। जब चुनाव का माहौल आने वाला था, उसे समय भी कार्यक्रम हुआ था। उस कार्यक्रम में भी हम आए थे, उसे समय लोगों ने हमें सांसद बनने का संकल्प लिया था। आज हम गया के सांसद के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री बन गए। आज हमें लोकतंत्र के सत्र में जाना है।

Comments are closed.