Bihar News : Uproar After Woman Died Brother-in-law’s Wedding Procession Vaishali Bihar Police Wedding News – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर जुटे परिजन।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
वैशाली के एक गांव में एक युवक की बारात निकलने वाली थी। बाजे बज रहे थे। तभी अचानक बाजा बजना बंद हो गया और घर में हंगामा शुरू हो गया। पता चला कि कुछ ही देर में जिस युवक की बारात निकलने वाली थी, उसके भाभी की अचानक मौत हो गई। उस शादी में शामिल होने मृतका के परिजन भी आये हुए थे, जिन्होंने इस बात की जानकारी मिलते ही हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि घर वालों ने उनके बेटी की हत्या कर दी है। मामला पातेपुर हरलोचनुपर थाना क्षेत्र के नौआचक गांव की है। मृतका की पहचान नौआचक गांव निवासी अमरेश राय की पत्नी सुजीता देवी (20) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

Comments are closed.