Bihar News: Uproar By Rjd, Congress, Cpi (ml) Mlas On Fourth Day, Smart Meter, Cag Report, Nitish Kumar, Bjp – Amar Ujala Hindi News Live
12:43 PM, 28-Nov-2024
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश को लेकर कह दी बड़ी बात
2005 के पहले बिहार की मुख्यमंत्री रहीं राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। वक्फ बिल को लेकर प्रदर्शन में शामिल रहीं राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार दोनों तरफ से मिले हुए हैं। दोनों पक्षों को भ्रमित रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वक्फ बिल पर चुप रहना यह बताता है कि वह इसका समर्थन कर रहे हैं। अगर समर्थन नहीं कर रहे होते तो वह जरूर कुछ ना कुछ बोलते।
12:35 PM, 28-Nov-2024
कार्रवाई की आवाज उठी तो सामने आए भाई वीरेंद्र ने क्या कहा
सदन में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले राजद विधायक भाई वीरेंद्र बुरी तरह फंसते नजर आए। सत्ता पक्ष ने उनके इस रवैये पर कार्रवाई की मांग तेज कर दी। कुछ देर के बाद भाई वीरेंद्र सामने आए और कहा कि उनकी मंशा मुख्यमंत्री की सीट पर बैठने की नहीं थी, बल्कि सदन को जगाने के लिए यह किया गया। भाई वीरेंद्र का कहना है कि सदन में नियम का पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सदन में नियम के अनुसार बैठने की व्यवस्ताा नहीं की जाती है तो अब हम लोग मंत्री के सीट पर बैठेंगे।
12:28 PM, 28-Nov-2024
भाई वीरेंद्र मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जा बैठे, भाजपा ने कहा- अमर्यादित
सदन में हंगामा का दौर जारी है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के चर्चित विधायक भाई वीरेंद्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी पर जा बैठे। महागठबंधन विधायकों के हंगामे के बीच राजद नेता की इस करतूत पर सत्ताधारी विधायक भी हंगामा करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन यह मामला आगे ही बढ़ता गया। भाजपा विधायकों ने इसे अमर्यादित, अशोभनीय और अक्षम्य करार देते हुए भाई वीरेंद्र पर कार्रवाई की मांग की।
11:41 AM, 28-Nov-2024
Bihar Vidhan Sabha: बिहार सरकार जमीन सर्वे के नियमों में बदलाव करेगी
विधानसभा में जमीन सर्वे को लेकर विपक्ष के विधायकों ने प्रश्न किया। इसके बाद भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि राज्य में जमीन सर्वे को लेकर बिहार के लोगों को परेशान नहीं होने दी जाएगी। बिहार सरकार जमीन सर्वे के नियमों में बदलाव करेगी। सरकार सर्वे में कुल 13 तरह की छूट देने जा रही है। इसकी तैयारी चल रही है।
11:26 AM, 28-Nov-2024
Bihar Vidhan Sabha: विपक्ष के लोग एक दो दिन बाद खंभा ही नोचेंगे
बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश सरकार ने गरीबों को सब्सिडी पर गरीबों को बिजली देना शुरू किया। गरीबों ने आवाज उठाना बंद कर दिया तो विपक्ष का हवा निकल गई। पहले यह लोग सर्वे, स्मार्ट मीटर और बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे थे लेकिन नीतीश कुमार ने इनकी हवा लगा दी। अब विपक्ष के लोग एक दो दिन बाद खंभा ही नोचेंगे। विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। विपक्ष के विधायकों में होश में नहीं है। राबड़ी देवी के मिथिला राज्य की मांग के सवाल पर कहा कि केवल मिथिला ही क्यों बिहार के हर गांव राज्य बना देना चाहिए।
11:08 AM, 28-Nov-2024
Bihar Vidhan Sabha: सीएम नीतीश कुमार की कुर्सी पर राजद विधायक! हंगामे के साथ महागठबंधन विधायक क्या कर रहे?
विधानसभा के चौथे दिन दिन भी विपक्ष के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। सदन के अंदर और बाहर महागठबंधन के विधायकों ने स्मार्ट मीटर को लेकर जमकर हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायक बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने विपक्ष के लोगों से शांत रहने की अपील की, जिसके बाद विधायक अपनी सीट पर बैठ गए।

Comments are closed.