Bihar News : Vigilance Team Arrested Municipal Corporation Clerk Taking Bribe Saran Bihar Police Siwan Bihar – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jun 10, 2025 पटना की निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छपरा नगर निगम के एक लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लिपिक की पहचान सूरज मोहन यादव के रूप में हुई है, जो नगर निगम छपरा में कार्यरत है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यह खबर भी पढ़ें –Raja Murder Case: राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम को लेकर पटना एयरपोर्ट से रवाना हुई मेघालय पुलिस, शिलॉन्ग ले जाएगी सेवानिवृत नगर निगमकर्मी का पेंशन बहाल कराने के लिए मांग रहा था मोटी रकम 60 हजार रुपए निगरानी विभाग के अनुसार लिपिक सूरज मोहन यादव एक सेवानिवृत नगर निगम कर्मी की पेंशन बहाल कराने के लिए मोटी रकम की मांग कर रहा था। इसको लेकर अवकाश प्राप्त कर्मी ने निगरानी विभाग को कई माह पूर्व ही शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद टीम के सदस्यों ने अपने स्तर से तहकीकात करने के बाद ही जाल बिछाया। निगरानी टीम के अधिकारियों ने बताया कि रिश्वत की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई और फिर सटीक योजना के तहत लिपिक को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह खबर भी पढ़ें –Bihar : हरियाणा में बिहार के एक शख्स ने अपने बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर दे दी जान, परिजनों ने बताई वजह राजस्व कर्मचारी पर भी हुई थी कार्रवाई निगरानी टीम आरोपी सूरज मोहन यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए अपने साथ पटना ले गई। लिपिक सूरज मोहन यादव पर हुई इस कार्रवाई से नगर निगम सहित शहर में हड़कंप मच गया है। निगरानी की टीम ने इससे पहले सोमवार को सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया था। यह भी पढ़ें देसी शराब बनाने से मना करने पर बुजुर्ग को मारी गोली Jul 9, 2022 Single dose of Covid-19 vaccine sufficient for already… Jun 28, 2024 Source link Like0 Dislike0 28673500cookie-checkBihar News : Vigilance Team Arrested Municipal Corporation Clerk Taking Bribe Saran Bihar Police Siwan Bihar – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.