Bihar News: When The Administration’s Bulldozer Was Used, The Homes Of Landless Families Were Destroyed – Amar Ujala Hindi News Live
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में भुमिहीन परिवार के आशियानों पर जिला प्रशासन का बुल्डोजर चला है। बता दें कि विभाग के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें कई लोगों को चिंहित कर यह कार्रवाई की गई है। प्रशासन की यह कार्रवाई के दौरान लोगों को रोते बिलखते देखा गया।

उजड़ गए भूमिहिन परिवारों के आशियाने
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूरा मामला जिले के औराई के राजखंड उत्तरी पंचायत के वार्ड 9 के कोरियाही गांव का बताया गया है। जहां पर पिछले कई दशकों से महादलित परिवार के लोग आशियाना बनाकर जीवन यापन कर रहे थे। इनके पास अपनी खुद की जमीन नहीं है। वहीं पर इनके पूर्वजों के नाम पर मात्र एक डिसमिल जमीन है, जिसे लेकर कई बार इन लोगों ने सरकार से और पदाधिकारी से 3 डिसमिल जमीन मुहैया करवाने की मांग की, लेकिन आज तक इनकी किसी ने फरियाद नहीं सुनी। जिसके बाद थक हारकर सभी परिवार सरकारी जमीन पर बस गए। अब जिसके आशियानों को बुल्डोजर ने पुरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है।
Trending Videos
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा अब तक गरीब परिवारों के घर और आशियाने उजाड़ने में दिलचस्पी दिखाई गई है, लेकिन बड़े-बड़े कब्जा धारियों तक उनकी पहुंचने की हिम्मत तक नहीं हुई। उनके पहुंचे और पावर के सामने विभाग के पदाधिकारी घुटने टेक देती है और अब देखना होगा कि उन बड़े कब्जा धारियों तक प्रशासन का बुलडोजर कब तक पहुंच पाता है। वहीं इसको लेकर ग्रामीण शंकरदेव पासवान ने बताया पूर्वजों के जमाने से सरकारी जमीन पर बसे थे। 45 लोगों का परिवार है, इनके पास निजी जमीन नहीं है।
एक डिसमिल जमीन पूर्वजों के नाम से है। विभाग बुल्डोजर से पूरे समान को ध्वस्त कर दिया है। जबकि बसाने के बाद विभाग को उजाड़ना चाहिए क्या? जितनी बड़ी तत्पदता से गरीब के आशियाना को उजाड़ा जाता है क्या प्रशासन कभी बड़े राजनीतिक रसूख वाले इस दिशा में तत्परता दिखाते हैं। वहीं इस पूरे मामले को लेकर औराई प्रखंड के अंचल अधिकारी ने कहा कि मधुमिता कुमारी ने कहा कि अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई की गई है। जो परिवार को हटाया गया है, उन्हें चिन्हित कर भूमिहीन परिवारों को जल्द भूमि निर्गत की जाएगी।

Comments are closed.