विगत कुछ द्दिनों से बिहार पुलिस अपनी पिटाई की वजह से काफी चर्चित रही। और वैसे भी पिटाई हो क्यों नहीं जब पुलिस मार खाने वाला काम करे। जी हां, एक महिला ने गश्ती पुलिस पर जबरन गाड़ी में बैठाकर उसके साथ गलत काम करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही महिला ने मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। अब ऐसे आरोप के साअथ कोई पुलिस वाले को ग्रामीण पकड़ लें तो उनके साथ क्या हश्र होगा? फिलहाल यह मामला भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव की है।
