Bihar News: Woman Died After Being Hit By Speeding Bus In Sitamarhi, Daughter Seriously Injured – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतामढ़ी जिले के डुमरा थानाक्षेत्र स्थित सीमरा चौक पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला और उसकी बेटी सेंट्रल स्कूल से घर लौट रहे थे, जब एक तेज रफ्तार डीपीएस स्कूल की बस ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
बेटी को स्कूल से लेकर लौट रही थी महिला
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर को 35 वर्षीय रूबी कुमारी (मृतका) अपनी बेटी सिद्धि कुमारी के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। वह पुलिस लाइन स्थित अपने घर जा रही थी। तभी डीपीएस लगमा की एक तेज रफ्तार बस ओवरटेक करते हुए महिला और उसकी बेटी को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को तुरंत डुमरा पीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। महिला की पहचान बाजपट्टी के मधुबन गांव निवासी प्रकाश कुमार की पत्नी रूबी कुमारी के रूप में की गई है। वर्तमान में वह पुलिस लाइन के पास अपने परिवार के साथ रह रही थी।
स्कूल बस को पुलिस ने किया जब्त
हादसे के बाद डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार शस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने डीपीएस स्कूल की बस को जब्त कर लिया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं, घायल छात्रा का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
डीपीएस स्कूल की बस से पहले भी हो चुकीं घटनाएं
गौरतलब है कि यह पहला हादसा नहीं है जिसमें डीपीएस लगमा की बस संलिप्त है। इस स्कूल की बस से पहले भी लगभग आधा दर्जन सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोग और अभिभावक चिंता में हैं। स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों।

Comments are closed.