Bihar News : Woman Died In Sasaram Bihar Police Recovers Half-burnt Body From Pyre Rohtas Bihar Suicide Case – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jun 15, 2025 यह भी पढ़ें ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग पर शाहरुख ने… Jun 19, 2025 रिश्वतखोर नगर निगम अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ… May 21, 2025 रोहतास जिले के सिसरीता ओपी क्षेत्र से एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद पुलिस ने जलती चिता से महिला का शव बरामद किया है। मृतका नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़ी गांव निवासी ददन चौधरी की पत्नी सुशीला देवी (35) बताई जाती है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि सुशीला देवी की रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद परिजन चोरी छुपे शव का दाह संस्कार कर रहे थे। तभी मायके वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जलते हुए शव को बुझाकर अवशेष को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार शव लगभग जल चुका था। चिता पर बचे कुछ अवशेष को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : तेजस्वी यादव ने सरकार पर किया हमला, कहा- सरकार पारदर्शी है, तो करे जमाई आयोग का गठन पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया पटना पुलिस जब चिता से मिले उन अवशेषों को झोला में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची, तो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बीके पुष्कर के नेतृत्व में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया और बोर्ड ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया। डॉ बीके पुष्कर ने बताया कि सदर अस्पताल में फिलहाल शव के अवशेष का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सकता। यह खबर भी पढ़ें –Bihar News : दिल्ली से लौटते ही भाजपा सांसद का पुत्र हुआ लापता, तलाश में जुटी पुलिस पारिवारिक विवाद में महिला ने लगाई फांसी घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतका सुशीला देवी का उसकी देवरानी से पारिवारिक विवाद को लेकर काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था। रविवार को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद सुशीला देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका सुशीला देवी को एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं तथा पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है। Source link Like0 Dislike0 28944100cookie-checkBihar News : Woman Died In Sasaram Bihar Police Recovers Half-burnt Body From Pyre Rohtas Bihar Suicide Case – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.