Bihar News: Woman Dies Under Suspicious Circumstances, Deep Injury Marks Found On Neck And Leg – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jun 10, 2025 पूर्णिया में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका के गले और पैर में चोट के गहरे निशान पाए गए हैं। महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन मृतका के परिवार ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। महिला की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के पहाड़ टोल निवासी संतोष कुमार की पत्नी नंदनी कुमारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं घटना के संबंध में पति संतोष कुमार ने बताया कि पूर्णिया में हम निजी सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं। एक वर्ष पूर्व ही नंदनी से शादी हुई थी। सोमवार देर रात्रि मामूली विवाद लेकर हम दोनों के बीच लड़ाई हुई, जिसके कारण नंदनी ने खाना तक नहीं खाया। मंगलवार सुबह हम खाना खाकर ड्यूटी पर चले गए, एक घंटे बाद जब लौटकर घर आए तो देखा कि नंदनी बेड पर पड़ी थी और बगल में गमछा रखा हुआ था। पढ़ें: श्रावणी मेले के लिए व्यापक तैयारियों की पर्यटन विभाग ने की घोषणा, श्रद्धालुओें को मिलेगी ये सुविधा जिसके बाद जिसे आनन फानन में इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पति पूर्णिया जीएमसीएच से शव को लेकर भागने लगा। जिसे जीएमसीएच प्रशासन ने नहीं जाने दिया और घटना की जानकारी हाट थाना पुलिस को दी। पति का कहना है कि पत्नी ने फंदे से लटककर सुसाइड किया है। इधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। वहीं हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और घटना की जानकारी मरंगा थाना पुलिस को दे दी गई। व यह भी पढ़ें Bihar News: Opd Service Remained Stalled In Saharsa In… Aug 14, 2024 Bihar: Minor Girls Were Brought From Four States Including… Jan 28, 2025 Source link Like0 Dislike0 28678800cookie-checkBihar News: Woman Dies Under Suspicious Circumstances, Deep Injury Marks Found On Neck And Leg – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.