Bihar News: Woman Murdered In Begusarai; There Was A Land Dispute Going On, He Entered The House And Shot – Amar Ujala Hindi News Live

शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
बेगूसराय में बेंखौफ अपराधियों ने सोए अवस्था में एक शादीशुदा महिला की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के कस्टोली गांव की है। मृत महिला की पहचान कस्टोली गांव के रहने वाले दिनेश कुमार महतो की पत्नी इंदू देवी के रूप में की गई है।
मुझे गोली मारने आए थे अपराधी
मृत महिला के पति दिनेश कुमार महतो ने बताया है कि रविवार देर रात मैं अपनी पत्नी के साथ घर के बरामदे पर सोया हुआ था। बारिश के कारण थोड़ ठंड लगने लगी तो अपने कमरे में सोने चला गया। अचानक गोली चलने की आवाज से नींद खुली। बाहर निकलकर देखा तो हैरान रह गया। अपराधियों ने मेरी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गए। उन्होंने बताया है कि जमीनी विवाद के कारण अपराधी मुझे गोली मारने आए थे। लेकिन, मैं कमरे में चला गया था। इसलिए मेरी पत्नी की हत्या कर दी।
गांव के ही दबंग के साथ विवाद चल रहा था
दिनेश कुमार ने बताया कि गांव के ही रहने वाले दबंग के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। इस जमीन विवाद के कारण अपराधियों ने मेरी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर, मंसूरचक थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मंसूरचक थाना अध्यक्ष ने बताया है कि महिला की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद में वारदात को अंजाम दिया है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

Comments are closed.