Bihar News : Women Criminals Arrested Inter-state Human Trafficking Gang Siwan Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 14, 2025 यह भी पढ़ें Hardoi: Teenager’s Religion Changed And Marriage Done… Nov 28, 2024 Love Affair Purnia Young Man Had To Pay Price Of Love With… Oct 17, 2024 बिहार में अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 5 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के गिरफ्तार पांच सदस्यों में तीन महिलायें भी शामिल हैं। मामला सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा खुर्द गांव का है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यह खबर भी पढ़ें –Bihar News: पीएम मोदी और आरएसएस पर टिप्पणी करना कन्हैया कुमार को पड़ा भारी, अब भाजपा ने पटना में किया केस इस मामले में मैरवा एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि डेढ़ लाख में यूपी के मथुरा में बेच दी गई मैरवा की महिला को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसी साल 17 फरवरी को महिला के पति ने गांव की एक महिला को आरोपित करते हुए अपनी पत्नी का अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। गांव की आरोपी महिला ने पैसे की लालच में बहला फुसला कर महिला को मथुरा में बेच दिया था। एसडीपीओ ने बताया कि मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द गांव के राजेश कुशवाहा की पत्नी मनसा देवी लापता हो गई थी, जिसको लेकर उसके पति ने 17 फरवरी को गांव की महिला लीलावती देवी पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए 2 दिन पूर्व मैरवा थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके से आरोपी महिला लीलावती देवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार की गई महिला के निशानदेही पर मानव तस्करी में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।वहीं डेढ़ लाख में यूपी के मथुरा में बेच दी गई मैरवा की महिला को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि पैसे की लालच में पीड़ित महिला को डेढ़ लाख रुपए में मथुरा के एक व्यक्ति के हाथों बेच दिया था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सभी मानव तस्करों से पूछताछ कर रही है कि अब तक इन लोगों ने कितने लोगों को बेचा है और इनके गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं। Source link Like0 Dislike0 25702500cookie-checkBihar News : Women Criminals Arrested Inter-state Human Trafficking Gang Siwan Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.