Bihar News : Young Man Died During Cutting Palm Tree Muzaffarpur Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live
मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाने क्षेत्र के चक हसन मुहल्ले में तार के पेड़ पर छज्जा काटने के लिए चढ़े शख्स की छज्जा में दबने से मौत हो गई। मौत के कई घंटों के बाद तक उसका शव पेड़ पर अटका हुआ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी है।मृतक की पहचान अनिल चौधरी अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनपुरा गांव के निवासी के रूप में किया गया है। परिजन को जब इस बात की जानकारी मिली तो मौके पर दौर पड़े और देखा कि अनिल चौधरी का शव पेड़ पर लटका हुआ है।घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची हुई पुलिस इस मामले की करवाई में जुटी हुई है।और आख़िरकार साढ़े पांच घंटे के बाद पुलिस ग्रामीण के सहयोग से शव को नीचे उतारा गया है।

Comments are closed.