Bihar News Young Man Injured After Being Hit By Train Treatment Continues In Sadar Hospital – Bihar News बिहार By On Apr 19, 2025 यह भी पढ़ें Himachal Cm Sukhu Lashed Out At Bjp In Mhow Mp Said Congress… Jan 28, 2025 Jehanabad News: Tractor Stuck On Track Near Kadauna Halt On… Jun 13, 2025 वैशाली जिले में सदर थाना क्षेत्र के घोसवर-हरौली हाल्ट के बीच दो नंबर ढाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराई।जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के हुसेपुर करनी छपरा गांव निवासी पुलिस पासवान का पुत्र मनजीत कुमार के रूप में हुई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इस संबंध में सदर अस्पताल में भर्ती घायल युवक ने बताया कि वह काम की तलाश में मुजफ्फरपुर से चला था। थक जाने के कारण रेलवे लाइन के बगल में ही सो गया था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे ट्रैक के बगल में युवक को छटपटाते देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना आरपीएफ को दी। यह भी पढ़ें: बाजार जा रहा युवक बाइक सहित पुल से नीचे गिरा, पत्थर के बोल्डर सिर में लगने से हुई मौत सूचना मिलते ही प्रभारी इंस्पेक्टर साकेत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को रेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराए तथा घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में हुए हिंसा के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग बताया गया कि चिकित्सक द्वारा रेफर करने के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के पटना लेकर चले गए। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर दो नंबर ढाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। Source link Like0 Dislike0 26036400cookie-checkBihar News Young Man Injured After Being Hit By Train Treatment Continues In Sadar Hospital – Bihar Newsyes
Comments are closed.