Bihar News: Young Man Shot Dead In Darbhanga, Body Thrown On Roadside; Not Identified – Amar Ujala Hindi News Live
Darbhanga News: सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल की जांच की गई। जहां एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। उसकी गोली मारकर किसी ने हत्या कर दी है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के रामपुरा गांव के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने युवक की कनपटी में सटाकर गोली मार दी। हालांकि मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर सिंहवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने रामपुरा-रामबाग जाने वाली एनएच-57 सड़क पर नीले रंग की टीशर्ट और पैंट पहने व्यक्ति का शव पड़ा देखा। उसके बाद इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। वहीं, सिंहवाड़ा थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाने की कोशिश में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास करने में लगी है। जबकि स्थानीय लोग दिनदहाड़े इस इलाके में गोली मारकर हत्या किए जाने से परेशान हैं।
सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल की जांच की गई। जहां एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। उसकी गोली मारकर किसी ने हत्या कर दी है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल दरभंगा मुजफ्फरपुर का बॉर्डर इलाका है। शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है।

Comments are closed.