Bihar News: Youth Arrested For Misbehaving With Teachers And Beo In School Premises In Darbhanga – Amar Ujala Hindi News Live
Darbhanga News: BEO इंदु सिन्हा ने बताया कि स्कूल परिसर में घुसकर एक युवक कई दिनों से शिक्षक और महिला शिक्षिकाओं के साथ गाली-गलौज कर रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर मैं भी स्कूल गई तो आरोपी युवक ने मेरे साथ भी दुर्व्यवहार किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार करने वाला युवक गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा जिले में एक युवक ने स्कूल में घुसकर न सिर्फ शिक्षकों, प्रधानाध्यापक और स्कूली बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि स्कूल के बहुमूल्य कागजात भी फाड़ डाले। इस घटना की सूचना मिलने पर स्कूल पहुंची महिला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंदु सिन्हा के साथ भी उसने दुर्व्यवहार किया। उसके बाद BEO इंदु सिन्हा ने स्थानीय बहेड़ा थाना की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची बहेड़ा थाना पुलिस ने हंगामा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के पोहद्दी गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है।
जानकारी के अनुसार, हंगामा करने वाला युवक पोहद्दी गांव के ही रामाशीष झा का बेटा चुनचुन यादव बताया गया है। चुनचुन यादव स्कूल परिसर में कई दिनों से शिक्षकों के साथ गाली-गलौज किया करता था। इस बात से परेशान शिक्षकों और प्रधानाध्यापक ने आज इसकी जानकारी BEO इंदु सिन्हा को दी। लेकिन उक्त युवक BEO के साथ भी गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद मौके पर पहुंची बहेड़ा थाना पुलिस आरोपी युवक चुनचुन को गिरफ्तार कर थाने ले गई। जहां स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद पासवान के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस मामले को लेकर BEO इंदु सिन्हा ने बताया कि स्कूल परिसर में घुसकर एक युवक कई दिनों से शिक्षक और महिला शिक्षिकाओं के साथ गाली-गलौज कर रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर मैं भी स्कूल गई तो आरोपी युवक ने मेरे साथ भी दुर्व्यवहार किया। स्कूल के प्रिंसिपल विनोद पासवान के आवेदन पर आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मौके पहुंची पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर साथ ले गई है।

Comments are closed.