Bihar News : Youth Death In-laws’ House Triangle Love Story Husband Wife Love Affair Khagaria Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live
खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र के कामाथान में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी सांख निवासी दीनदयाल कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि कल ही युवक अपने ससुराल आया था। जिसकी लाश आज उसके ससुराल में संदिग्ध स्थिति में पाई गई। मृतक के भाई संजीव और मुकेश ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या उसकी पत्नी संध्या कुमारी और उसके मायके वालों ने मिलकर की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर कोई जख्म नहीं पाया गया है। पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।
