Bihar News: Youth Dies In Road Accident In Gopalganj, Condition Of Two Is Critical; Bike Stunt, Collision – Amar Ujala Hindi News Live

यही पर हुआ था हादसा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया हवाई अड्डा के हवाई पट्टी पर तीन युवकों को बाइक पर स्टंट करना काफी महंगा पड़ा और उन्हें इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। घटना में 30 साल के एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं उसके पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, दूसरी बाइक का सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत रौशन अली (30) सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र के महादेवा मोहल्ला निवासी मोहम्मद मन्नान का पुत्र था। जबकि घायल मुमताज अली और अंकित कुमार भी महादेवा के बताए गए हैं।

Comments are closed.