Bihar News : Youth Murder Case In Muzaffarpur Bihar Sister Secret Love Affair News Today Blind Case Status – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और दायीं तरफ मृतक का प्रोफाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में बीते 3 दिसम्बर को महेश्ववारा गांव में मिले अज्ञात शव की पहचान कर पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने अपनी तकनीकी और मानवीय सूचना के संग्रह के आधार पर इस हत्या में शामिल मृतक की पहचान 22 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में की गई है। ग्रामीण SP विद्या सागर ने प्रेस कांफ्रेंस करके मामले की दिया जानकारी।
घटना के तार सीतामढ़ी से जुड़ा था
3 दिसम्बर को औराई थाना क्षेत्र में एक युवक का अज्ञात शव मिला था। शुरूआती समय में उसकी पहचान नहीं हो पायी। इसको लेकर पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया जिसके परिणाम स्वरुप शव की पहचान नीरज कुमार (22) के रूप में की गई। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी सीतामढ़ी जिले के रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि उन आरोपियों ने मुजफ्फरपुर जिले में आ कर युवक की हत्या कर दी और फिर शव को बाइक पर लोड करके बांध के पास फेंक कर फरार हो गये।
दोस्त की बहन से था प्रेम प्रसंग
घटना की पूरी कहानी सुनाते हुए देते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि नीरज कुमार की हत्या उसके दोस्तों ने ही मिल कर कर दी थी। हत्या के कारण के संबंध में उन्होंने बताया कि नीरज का गुड्डू कुमार की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी गुड्डू कुमार को मिली। उसके दोस्त को नीरज उसकी बहन को लेकर के कई तरह की फब्तियां कसता था। इस वजह से वह नाराज था और फिर जिसके बाद आरोपी गुड्डू कुमार ने अपने एक दोस्त प्रमोद को इस बात की जानकारी दी। फिर नीरज कुमार को रास्ते से हटाने का इनलोगों ने प्लान बनाया। इस दौरान उन दोस्तों ने नीरज की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक पर शव लोड करके एक सुनसान जगह पर ले जाकर फेंक दिया और फिर मौके से फरार हो गये। इस मामले में पुलिस ने आरोपी गुड्डू कुमार, राजेश सहनी, प्रमोद कुमार और गोविद मांझी को गिरफ्तार कर लिया। उन आरोपियों ने इस घटना में शामिल होने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया।
मोबाइल फोन की टूटी बैटरी से खुला राज, सीसीटीवी फुटेज में भी दिखे आरोपी
ग्रामीण SP विद्या सागर ने बताया कि मृतक के पास से बरामद कई टूटी हुई बैटरी से इस मामले की जानकारी हुई थी कि वह किसी मोबाइल फोन की मरम्मती करने वाले दुकान में काम करता है। इसके बाद पुलिस इस मामले में तकनीकी अनुसंधान के साथ मानवीय सूचना के आधार पर इस कहानी के जड़ तक पहुंची।और इस हत्या का कारण और उद्भेदन किया जा सका। मामले में हत्या को अंजाम देने वाले सभी आरोपी दो बाइक पर सवार होकर निकले और फिर मृतक को बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को फेंक दिया।

Comments are closed.