Bihar News : Youth Shot Dead In Patna Imamganj Missing Youth Dead Body Found In Patna – Amar Ujala Hindi News Live

क्राइम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना के इमामगंज थाना के एक गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने युवक के शव को गांव के बाहर एक चवर से बरामद कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना इमामगंज थाना को दी। सूचना मिलते ही इमामगंज थाना के प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इमामगंज थाना प्रभारी दीपू मंडल ने बताया कि मंगला गांव निवासी ओमप्रकाश (22) गुरुवार सुबह से ही लापता था। शुक्रवार की सुबह ओमप्रकाश का शव गांव के बाहर से बरामद किया गया है।
गांव के बाहर एक खेत में ओमप्रकाश का शव पड़ा हुआ था
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने ओमप्रकाश के सिर में एक गोली मारी है और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गांव के लोगों ने बताया कि ओमप्रकाश पूर्व में फ्लिपकार्ट में काम किया करता था। कुछ दिन पहले ही उसकी नौकरी छूट गई थी। गुरुवार को वह अपने घर से निकला तो देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। परिवार के लोग काफी खोज खबर किये लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को गांव के लोगों ने बताया कि गांव के बाहर एक खेत में ओमप्रकाश का शव पड़ा हुआ था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी पिस्टल और गोली बरामद किया है।
निरीक्षण के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया
थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर मामले की छानबीन के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल की निरीक्षण के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है। इस मामले में पुलिस परिवार के लोगों से यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं किसी से कोई विवाद तो नहीं था। हत्या का कारण पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

Comments are closed.