Bihar News:a Teacher Living Alone In Samastipur Dies Under Suspicious Circumstances – Bihar News – Bihar News:बीपीएससी शिक्षिका की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस बोली
समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से और मौत के कारणों पता लगाए। मृत शिक्षिका की पहचान रोहतास जिले के सासाराम स्थित मोहद्दीगंज गांव की निवासी डिंपल कुमारी (28) के रूप में की गई। वह वर्ष 2023 से मोहिउद्दीन नगर के सर्दभैरों गांव स्थित एक प्राइमरी स्कूल में कार्यरत थी।
