Bihar Nia Raids Madhubani In Connection With Rs 122 Crore Bank Fraud Case In Maharashtra Goods Evacuated Shop – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Mar 28, 2025 0 यह भी पढ़ें पानी पीने के बाद भी नहीं रुकती हिचकी, आज ही जान लें ये ट्रिक… Jul 7, 2024 Woman’s Purse Stolen From Utkal Express In Shahdol… Feb 1, 2025 महाराष्ट्र में हुए 122 करोड़ के बैंक घोटाला मामले में एनआईए ने मधुबनी में छापा मारा है। बताया जा रहा है कि डिजिटल दुनिया के सीएमडी जावेद आजम महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री हैदर आजम के भाई हैं। बता दें कि एनआईए की सात सदस्यीय टीम ने वाटसन स्कूल के पास छापेमारी की है। यह छापेमारी दिन में करीब चार बजे हुई। दुकान में सभी सामान को खाली करवा दिया गया है। जहां छापेमारी हुई है वह इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की दुकान है। महाराष्ट्र में न्यू इंडिया कॉपरेटिव बैंक में घोटाला हुआ था। इसी मामले में छापेमारी हुई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बता दें कि जावेद आजम मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के गैसनगर के निवासी हैं। जावेद आजम का बिहार के कई जिलों में डिजिटल दुनिया का इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है। जहां इलेक्ट्रॉनिक गुड्स के सामग्री बेचे जाते हैं। बताया जाता है कि जावेद आजम का नाम महाराष्ट्र में न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में हुए 122 करोड़ के घोटाले में जुड़ता जा रहा है, जिसको लेकर NIA की सात सदस्य टीम तकरीबन दोपहर 2, 3 बजे के आसपास नगर थाना क्षेत्र के वाटसन स्कूल के निकट पहुंचकर डिजिटल दुनिया के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में छापेमारी की। यह भी पढ़ें: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट रूम की छत अचानक से गिरी, बाल-बाल बचे जज उससे पूर्व ही डिजिटल दुनिया का शोरूम पूरी तरह से खाली हो चुका था। शोरूम में NIA की टीम डिजिटल दुनिया का मैनेजर मिल गया। मैनेजर को NIA की टीम ने अपने गिरफ्त में ले लिया और डिजिटल दुनिया के शोरूम के ऑफिस में छापेमारी की, जहां एक लैपटॉप मिला। वह लैपटॉप डिजिटल दुनिया के कार्यालय में काम का लैपटॉप है या किसी ग्राहक का NIA इसकी छानबीन कर रही है। यह भी पढ़ें: पांच साल की बच्ची को गोद में उठाकर ले गया बदमाश, गौशाला में ले जाकर किया दुष्कर्म वहीं, मैनेजर से घंटों पूछताछ NIA की टीम ने की। एनआईए की टीम ने मकान मालिक से भी जानकारी हासिल किया। सूत्रों की माने तो डिजिटल दुनिया के मालिक के ठिकानों की जानकारी के लिए उसके मैनेजर को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। NIA की टीम के बारे में कहा जाता है कि NIA की टीम जिले में अभी मौजूद है, जो जावेद आजम के अन्य ठिकानों की तलाश में है। जिला मुख्यालय में NIA की धमक से हड़कंप मच गया है। Source link Like0 Dislike0 26632500cookie-checkBihar Nia Raids Madhubani In Connection With Rs 122 Crore Bank Fraud Case In Maharashtra Goods Evacuated Shop – Amar Ujala Hindi News Liveyes